वोट बैंक की राजनीति के कारण पिछली सरकारों ने नहीं किया अयोध्या, काशी, प्रयाग का विकास: अमित शाह

0
359

मिर्जापुर (महानाद) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज मिर्जापुर में विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास किया।

इस मौके पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले कुंभ पर रोक लगाने की कोशिश होती थी। अव्यवस्थायों के कारण भगदड़ हो जाने से लोगों की मौत हो जाती थी। लेकिन इस बार जैसा कुंभ यूपी में कभी नहीं हुआ। कुंभ का ऐसा भव्य आयोजन मैंने आज तक नहीं देखा।

अमित शाह ने कहा कि बचपन में जब मैं अपने पिता के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आता था तब बाबा विश्वनाथ का ऐसा हाल देखकर दुखी हो जाता था। लेकिन अब योगी सरकार ने इसे भव्य बनाने का कार्य शुरू कर दिया है और ये जल्द ही ये पूरा हो जाएगा।

शाह ने विपक्ष से पूछा कि इससे पहले काशी, अयोध्या बृज, चित्रकूट, मां विंध्यवासिनी, प्रयागराज का विकास क्यों नहीं हुआ? शाह ने कहा कि इसलिए नहीं हुआ क्योंकि आप वोटबैंक की राजनीति से डरते थे। लेकिन भाजपा नहीं डरती। हमारी सरकार में डिफेंस कॉरिडोर, काशी कॉरिडोर, विंध्य कॉरिडोर, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, प्रयागराज का विकास हुआ है। हजारों किलोमीटर की सड़कें बनाई गईं हैं। हर शहर से हवाई यात्रा की शुरुआत करने का काम चल रहा है। मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई गइ्र है। गरीबों, दलितों और पिछड़ों को आरक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है।

शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार विकास करने के लिए किसी का परिवार नहीं देखती, जाति नहीं पूछती। अब विकास योजनायें यूपी की 22 करोड़ जनता के लिए बनाई जाती हैं।

उधर, इसस पहले गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ में स्टेट फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया। शाह ने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए कहा कि योगी उ.प्र. के अब तक के सबसे कामयाब मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने त्रिकहा कि योगी ने उ.प्र. की तस्वीर बदल कर कानून का राज वापस ला दिया है वरना पिछली सरकारांे में तो लोग आतंकित थे। आम लोगों का जीना मुश्किल हो चला था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, गृहमंत्री अमित शाह के हाथों आज उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज का शिलान्यास हुआ है। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश दंगों का प्रदेश माना जाता था। यहां माफियाओं का कब्जा था। प्रदेश में 4 वर्षों के अंदर जो परिवर्तन हुआ है, वह गृहमंत्री अमित शाह की ही देन है। प्रदेश में जो परिवर्तन हुआ है वो किसी से छिपा नहीं है। यूपी पुलिस अब नए सिरे से काम करती दिखाई दे रही है। यूपी के पेशेवर माफियाओं और गैंगेस्टरों की 1584 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई। आज माफियाओं में डर का माहौल है। महिलाएं और नागरिक बिलकुल सुरक्षित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here