लाॅकडाउन बढ़ाने के विरोध में व्यापार मंडल ने फूंका मुख्यमंत्री रावत का पुतला

0
136

काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड सरकार द्वारा एक बार फिर से 1 सप्ताह के लिए लाॅकडाउन बढ़ा देने से आक्रोशित व्यापारियों ने व्यापार मंडल के बैनर तले एकत्र होकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
बता दें कि उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण अपनी समाप्ति की ओर है तथा कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन में व्यापारियों को कोई भी रियायत ना देने पर आक्रोशित तमाम व्यापारियों द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का पुतला फूंका।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी ने कहा कि सरकार व्यापारियों की परेशानियों को समझ नहीं पा रही है। पिछले कई माह से व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद होने से तमाम व्यापारी भुखमरी के कगार पर आ पहुंचे हैं। प्रदेश सरकार व्यापारियों का शोषण करने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है। परंतु सरकार व्यापारियों की पीड़ा समझने में असमर्थ साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शराब की दुकानें तो खोलने का निर्णय तो लिया हैं परंतु व्यापारियों के प्रतिष्ठान खोलने में असमर्थ साबित हो रहे हैं।
नगर उपाध्यक्ष जतिन नरूला ने कहा कि यदि शीघ्र सरकार व्यापारियों को रियायत नहीं देती है तो संपूर्ण उत्तराखंड में व्यापारियों को उग्र धरना प्रदर्शन एवं सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
पुतला दहन करने वालों में पूर्व अध्यक्ष राजीव सेतिया, महामंत्री अमन बाली, रोहित चावला, शोभित अग्रवाल, नितिन अरोरा, अजय रस्तोगी, किशन गोपाल मल्होत्रा, दीपक गुलाटी, मनोज तिवारी, जसपाल ठुकराल, अनिल सोनवानी, तौकीर अंसारी, नवीन कुमार चावला, रोहित, मनीष जैन, जगमोहन सिंह, जयप्रकाश अरोरा, उज्जवल ठुकराल, चंद्रमोहन डाबर, विवेक वर्मा, शैंकी सचदेवा आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here