जीएसटी बढ़ाकर व्यापारियों को कुचलने का काम कर रही है भाजपा सरकार : दीपिका गुड़िया

0
633

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता को महंगाई के चाबुक से तो पहले ही प्रताड़ित करने पर उतारू थी अब 1 जनवरी से कपड़े-जूते पर जीएसटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया जाना केंद्र सरकार की व्यापारियों पर दोगली नीति का उदाहरण है।

दीपिका गुड़िया ने कहा कि जिस तरह से देश में कोरोना संकट में लगे लॉकडाउन से व्यापारी वर्ग हताश है और निराशाजनक स्थिति पर पहुंच चुका है। अब जूते और कपड़ों पर 5 फीसदी की जगह 12 फीसदी टैक्स देने से व्यापारी वर्ग को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। व्यापारियों का कारोबार बहुत ज्यादा प्रभावित हो जाएगा।

गुड़िया ने कहा कि वर्तमान में बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हुआ है। ऐसे में सरकार व्यापारी वर्ग को संभालने की बजाय एकाएक जीएसटी बढ़ाकर व्यापारियों को पूरी तरह से कुचलने का काम करने जा रही है। गुड़िया ने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि कोई व्यापारी 50 हजार का व्यापार करता था तो उसे 5 फीसदी के हिसाब से 2500 का टैक्स देना पड़ता था लेकिन अब 12 फीसदी टैक्स के कारण यह टैक्स बढ़कर 6 हजार हो जाएगा। इससे व्यापारी पर आर्थिक बोझ बढ़ जायेगा।

केंद्र सरकार की व्यापारियों के प्रति दोगली नीतियों से हर वर्ग का व्यापारी पहले से ही परेशान था। अब कपड़े व जूता व्यापारियों को भी भुखमरी के कगार पर पहुंचाने का मन भाजपा सरकार बना चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here