रुद्रपुर (महानाद) : एक व्यक्ति के पैर फिसलने के कारण पड़ोसी की टिन की छत पर गिर गया जिससे नाराज पड़ोसियों ने उसे मार-मारकर अधमरा कर दिया। पुलिस ने घायल के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
शांति कालोनी, रुद्रपुर निवासी शानू अग्निहोत्री ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने भाई मोहित अग्निहोत्री के साथ अपनी बुला के घर पर घूमने आया था। रात को खाना खाकर दोनों भाई छत पर टहलने चले गये। इसी बीच उसके भाई मोहित का टहलते समय पैर फिसल गया और वह बगल वाले घर में गिर गया। बगल वाले घर की किचन पर जोकि टिन पड़ी थी। वो टूट गयी।
शानू ने बताया कि जब बगल वाले घर के लोगो ने देखा उनकी टिन टूट गयी तो बगल वाले घर में रहने वाले राजू, सचिन और उनकी माँ ने लात घूंसों व डन्डों मोहित को मारना शुरू कर दिया। वे लोग उसे तब तक मारते रहे जब तक मोहित मूर्छित नहीं हो गया। मरा समझकर उक्त लोग मोहित के बाल पकड़कर रोड पर यह कहते हुए फेंक दिया कि चोर है। जबकि उक्त लोग अच्छी तरह जानते थे कि वह पड़ोसी पंडित जी का भतीजा है।
शानू ने बताया कि मोहित काफी देर तक बहोश रहा और बहोशी की हालत में वह और उसकी बुआ उसे अस्पताल ले जा रहे थे। तो उक्त लोग राजू, सचिन और उनकी माँ व अज्ञात दो लोग गाड़ी के आगे खड़े हो गये यह कहते हुए कि मर जाये लेकिन इसे जाने नहीं देंगे, इसे नाली का पानी पिलाओ। इसी बीच मोहित का सिर फट चुका था, काफी खून बह चुका था। तब उसकी बुआ ने 112, 1090 पर सूचना दी और चौकी में भी फोन द्वारा बताया।
शानू ने बताया कि उसका भाई मोहित अस्पताल में भर्ती है। डाक्टर साहब ने सीटी स्कैन लिखा है। उक्त लोगों ने जान से मारने की कोशिश की है और उसके भाई की जेब में से लगभग दो हजार रुपये भी निकाल लिये हैं। शानू ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
शानू की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 3 नामजद व अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 126, 190, 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसआई नवीन जोशी के सुपुर्द की है।