बाजपुर (महानाद): अवैध खनन से मना करने पर लाठी-डंडों से हमला कर, गोली चलाकर घाायल करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। वहीं, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी ने कहा है कि घटना में लिप्त सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर उन पर गैगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी तथा उनकी संपत्ति को भी जब्त किया जायेगा।
आपको बता दें कि ग्राम गोबरा, नई बस्ती, दाबका पार कोतवाली बाजपुर निवासी भजन सिंह पुत्र तारा सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 28 अप्रैल 2024 की सुबह 11 बजे, ग्राम गोबरा, नई बस्ती, दाबका पार के प्रतिबंधित क्षेत्र कोसी नदी में हमारे खेतों में से अवैध खनन करने पर मना करने से बलविंदर सिंह, जयमल सिंह, गुरपेज सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर, चौकी कुंडेश्वरी, कोतवाली काशीपुर 20-25 अन्य लोगों के साथ धारदार हथियारों – तलवारें, लाठी-डंडे व अवैध तंमचे-रिवाल्वरों से लैस होकर आये उस पर व उसके परिजनों पर हमला कर दिया। उन्होंने फोर-बाई-फोर ट्रैक्टरों से रौंद कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। उक्त हमलावरों ने उनके साथ गाली-गलौच कर मारपीट की और तंमचे- रिवाल्वरों से फायरिंग कर दहशत फैलाई और तलवारों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
भजन सिंह ने बताया कि उक्त लोग कहने लगे कि हम यहीं से खनन करेंगे, अगर तुम लोग हमारे काम में अडंगा लगाओगे तो हम तुम्हें गोली मार देंगे या अपने ट्रैक्टरों से रौंद कर कुचल कर जान से मार देंगे। इन लोगों ने धारदार हथियारों में तलवारों व तंमचे-रिवाल्वरों की बट से हमला कर उसे व उसके भाई हरबंश सिंह पुत्र तारा सिंह, सुलेंद्र सिंह पुत्र सुभाष सिंह, पाला सिंह पुत्र दतार सिंह, बलविंदर सिंह पुत्र सतनाम सिंह तथा सुभाष सिंह पुत्र तारा सिंह को गम्भीर चोटें पहुंचाई व जान से मारने का पूरा प्रयास किया।
भजन सिंह ने बताया कि उक्त लोगों ने हरबंश सिंह पुत्र तारा सिंह के सिर में व अन्य शरीर के अन्य भागों में चोटें व सुलेंद्र सिंह की टांग तोड़ दी व उसे बहुत चोटें पहुंचाई, हालत अत्यधिक नाजुक होने पर सरकारी अस्पताल बाजपुर से इन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
भजन सिंह की तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ धारा 147/148/149/307/323/504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच बन्नाखेड़ा चौकी प्रभारी एसआई विक्रम सिह धामी के सुपुर्द की गई तथा एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी के निर्देश पर एसपी अभय सिंह व सीओ एआर आर्य के पर्यवेक्षण में पुलिस की टीम गठित की गयी।
गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 1-गुरुचरन सिंह उर्फ गुरजंट पुत्र गुरमेज (उम्र 26 वर्ष) निवासी गुलजारपुर, कुण्डेश्वरी, काशीपुर 2- मंजीत सिंह पुत्र दलबीर सिंह (उम्र 40 वर्ष) निवासी गुलजारपुर, कुण्डेश्वरी, काशीपुर तथा 3- जगमोहन उर्फ जोना पुत्र बलविन्दर सिंह (उम्र 24 वर्ष) निवासी गुलजारपुर, कुण्डेश्वरी, काशीपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर बरामद कर लिया। अन्य अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है।