spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

अजब गज़ब : काले रंग का घोड़ा खरीदा, घर पर नहलाया तो उतर गया रंग, पढिये मामला

चंडीगढ़ (महानाद) : काला घोड़ा रंग बदलने लगा। जी हाँ यह सच है. पंजाब के संगरूर में ऐसा हुआ है. पंजाब में एक व्यक्ति से व्यापारियों ने 22.65 लाख रुपये ठग लिए. व्यापारियों ने जिसे बेशकीमती काला घोड़ा बताकर बेचा, वह बाद में साधारण घोड़ा निकला, जिसे रंगकर काला बना दिया गया था.

संगरूर जिले के सुनाम कस्बे के कपड़ा व्यापारी रमेश कुमार ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि उन्हें मारवाड़ी नस्ल का काला घोड़ा बेचने के बहाने घोड़ा व्यापारियों – जतिंदर पाल सिंह सेखों, लखविंदर सिंह और लछरा खान ने कथित तौर पर ठग लिया है. रमेश कुमार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

रमेश का कहना है जब उन्होंने घोड़े को नहलाया, तो रंग धुल गया और घोड़े का असली भूरा रंग सामने आ गया. कुमार ने स्टड फार्म शुरू करने के लिए काले घोड़े में ज्यादा पैसा लगाया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने नकली नस्ल के घोड़े बेचकर अन्य 8 लोगों को भी ठगा था. सम्बंधित मामले की पुलिस जांच कर रही है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles