प्रेमी व भाई के साथ मिलकर पत्नी ने लगाया पति को ठिकाने

2
1533
हत्यारोपी पत्नी शितम, उसका प्रेमी नीतीश एवं मृतक प्रदीप की फाइल फोटो

wife killed husband with lover & brother पूर्णिया (महानाद) : बिहार के पूर्णिया में एक महिला ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रदीप कुमार पुत्र अगम लाल मेहता यूपी में प्राइवेट नौकरी करता था और अपनी पत्नी शितम सोनी और बाल-बच्चों के साथ रहता था। 5 साल पहले पत्नी की गलत हरकतों को देखते हुए वह पूर्णिया आकर मेहता चौक पर सुहानी हार्डवेयर के नाम से दुकान खोल ली और पत्नी के साथ यहीं पर रहने लगा। फिर 2 साल से उसके घर पर पानी देने के लिए आने वाले नीतीश निराला और उसकी पत्नी शितम सोनी के बीच चक्कर चल गया। अभी 15 दिन पहले जब प्रदीप को अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो वह परेशान हो गया।

जिसके बाद प्रदीप ने अपने घरवालों से बातचीत कर अपनी पत्नी शितम सोनी को उसके प्रेमी नीतीश निराला के साथ भेजने का फैसला कर लिया। इसको लेकर रविवार (आज) को ही घर में पंचायत होने वाली थी। जब इसकी जानकारी शितम सोनी, उसके प्रेमी और प्रदीप के ससुराल वालों को पता चली तो वे गुस्सा हो गये और शितम सोनी ने अपने प्रेमी और दो भाईयों के साथ मिलकर शुक्रवार की रात में प्रदीप की गला दबाकर कर हत्या कर दी।

परिजनो के अनुसार पति की हत्या करने के बाद शितम ने अपने प्रेमी और मायके वालों को वहां से भगा दिया और उनके जाने के बाद हल्ला मचा दिया कि प्रदीप की सीढ़ी से गिरने से मौत हो गई है। हल्ले की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि प्रदीप मृत अवस्था में पड़ा हुआ था और उसके गले पर गला दबाए जाने का निशान थे।

मधुबनी थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला ने प्रेम प्रसंग में अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना पर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया है तथा आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आरोपी प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

2 COMMENTS

  1. Hey very cool web site!! Man .. Excellent .. Amazing .. I will bookmark your site and take the feeds additionally?KI am glad to seek out a lot of helpful info here in the put up, we need develop more techniques on this regard, thank you for sharing. . . . . .

  2. I’m really impressed with your writing skills and also with the structure for your blog. Is this a paid subject matter or did you customize it yourself? Anyway keep up the excellent quality writing, it is rare to see a great weblog like this one today..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here