spot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_img

2 बच्चियों को लेकर हरिद्वार पहुंची पत्नी, दी आत्महत्या करने की धमकी

हरिद्वार (महानाद) : आपसी विवाद के बाद एक महिला अपनी 2 बच्चियों को लेकर हर की पैड़ी, हरिद्वार पहुंच गई और पति को फोन कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हरिद्वार पुलिस ने महिला और उसकी बच्चियों का रेस्क्यू कर उसके पति के सुपुर्द कर दिया।

आपको बता दें कि दिनांक 17.08.2025 की रात्रि के लगभग 12ः30 बजे कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला अपने पति से विवाद के चलते देहरादून से अपनी दो बच्चियों सहित हर की पैड़ी, हरिद्वार आ गई है और पति को फोन कर आत्महत्या करने की धमकी दे रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 टीमें गठित कीं, जिनमें 04 टीमों को ग्राउंड पर तथा 2 टीमों को कंट्रोल टीम में सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर महिला व बच्चियों की तलाश हेतु लगाया गया। लगातार अथक प्रयासों के उपरांत पुलिस टीमों ने महिला व उसकी बच्चियों को अपर रोड से घाट की ओर जाते हुए देखा और समय रहते मौके पर पहुँचकर तीनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।

इसके उपरांत महिला व उसके पति की चौकी हर की पैड़ी पर काउंसलिंग कराई गई और समझाने-बुझाने के बाद महिला व बच्चियों को सुरक्षित उसके पति के सुपुर्द किया गया। हरिद्वार पुलिस की तत्परता एवं त्वरित कार्रवाई से एक परिवार को बड़ी अनहोनी से बचाया जा सका।

हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वह परिवार की छोटी-छोटी बातों को लेकर अपना मानसिक संतुलन ना खोये, मनुष्य की जिंदगी बहुत कीमती है, परिवार बनाने में टाइम लग सकता है, लेकिन बिखरने में चंद क्षण बहुत हैं।

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles