महिला ने लगाया फर्जी इकरारनामा बनवाकर 2 करोड़ की जमीन हड़पने की कोशिश का आरोप, एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

0
849

बाजपुर (महानाद): सुल्तानपुर पट्टी निवासी एक महिला ने कुछ लोगों पर फर्जी इकरारनामा बनवाकर उसकी 2 करोड़ कीमत की जमीन हड़पने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मौ. श्यामनगर, सुल्तानपुर, बाजपुर निवासी उषा रानी पत्नी किशोरी लाल ने एसएसपी उधम सिंह नगर कोशिकायती पत्र भेजकर बताया कि वह 1.100 हैक्टेअर भूमि की स्वामी हैं। उक्त भूमि की कीमत लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपये में है। मौ. श्यामनगर, सुल्तानपुर, थाना बाजपुर निवासी मौ. अकरम पुत्र अब्दुल रसीदएक लालची एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है। मौ. अकरम की नीयत में लालच आ गया वह उनकी उक्त भूमि को धोखाधडी व चारसौ बीसी से हड़पना चाहता है।

उषा रानी ने बताया कि एक सोची समझी साजिश के तहत मेरी मौ. अकरम ने एक फर्जी एवं कूटरचित इकरारनामा / विक्रय पत्र अपने हक में टाईप करवाकर उस पर उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर तैयार किया। इकरारनामे पर लगा उनका फोटो व आधार नम्बर भी एक साजिश के तहत धोखाधड़ी से कहीं से प्राप्त किया है। मौ. अकरम ने उक्त फर्जी इकरारनामा/विक्रय पत्र से सम्बन्धित लेन-देन की काल्पनिक धनराशि दर्शाते हुए दो फर्जी कूटरचित व झूठी रसीदें टाईप करवाकर उन फर्जी रसीदों पर उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर फर्जी रसीदें तैयार की हैं।

उषा रानी ने बताया कि मौ. श्यामनगर के ही जाकिर हुसन पुत्र साबिर हुसैन तथा नूर अली पुत्र गुलाम नबी की मौ. अकरम से मिलीभगत है। उन्होंने कभी भी मौ. अकरम को उक्त भूमि का कोई इकरारनामा/विक्रय पत्र नहीं किया है और ना ही कोई धनराशि प्राप्त की और ना ही भूमि का कब्जा दिया है। मौ. अकरम, फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों की आड़ में मेरी भूमि हड़पना चाहता है। मौ. अकरम के फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर न्यायालय सीनियर सिविल जज काशीपुर ने कार्यवाही भी शुरू कर दी है। कोर्ट से सत्य प्रतिलिपिंया प्राप्त करने पर मुझे इस फर्जीवाड़े का ज्ञान हुआ। उषा रानी ने बताया कि मौ. अकरम ने धोखा देने के उद्देश्य से सब रजिस्ट्रार बाजपुर के कार्यालय की दो रसीदें भी लगाई हैं जो मात्र रिकार्ड का मुआयना करने मात्र की रसीदें है, जो कि अपंजीकृत इकरारनामा की स्थिति में सब रजिस्ट्रार कार्यालय में उपस्थिति दर्शाने हेतु रसीद नहीं कटती।

उन्होंने बताया कि दिनांक 27-08-2023 की दोपहर के लगभग 3 बजे वह अपने खेत पर गयी हुई थी। तभी वहां पर मौ. अकरम अपने दो अन्य साथियों के साथ आ गया और उन्हें गन्दी गन्दी गालियां देकर धमकाने लगा और गन्दी नीयत से उनके ऊपर हाथ चलाते हुए धक्का देकर उन्हें जमीन पर गिरा दिया और कहने लगा कि अगर तूने कोई कार्यवाही की तो हम तुझे जान से मार देंगे। मौके पर मौजूद कुलबीर सिंह पुत्र हीरा सिंह तथा धर्मेन्द्र सैनी पुत्र प्रीतम सैनी ने मुझे बामुश्किल उन्हें बचाया। शोर सुनकर और भी लोग इकट्ठा हो गये तो ये लोग जाते-जाते यह लोग धमकी देकर गये कि तू बूढ़ी कमजोर महिला है, तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है, तेरा साथ देने वाला भी कोई नही है, यदि हमारे विरुद्ध कार्यवाही करने घर से बाहर निकली तो तेरा कत्ल कर देंगे।

एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मौ. आजम, जाकिर हुसैन तथा नूर अली के खिलाफ धारा 323, 467, 468, 471, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here