महिला ने पकड़ाया बुजुर्ग महिला के कनफूल-मटरमाला लूटने वाला लुटेरा

0
145

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : पुलिस ने एक ग्रामीण महिला की मदद से लूटकांड के आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया। आरोपी से लूटा गया सभी सामान भी बरामद कर लिया गया है।

आपको बता दें कि विगत रविवार को विकास खंड सल्ट के पीपना गांव में रहने वाली बुजुर्ग कौशल्या देवी अपने किसी रिश्तेदार के यहां से टैक्सी से वापस घर जा रही थी। रास्ते में कफल्टा गांव से एक अनजान व्यक्ति भी उसी टैक्सी में सवार हो गया। टैक्सी में सवार महिला के कानों और गले में सोने के जेवर देखकर आरोपी की नीयत खराब हो गई, जिसके बाद उक्त व्यक्तित पीपना गाँव में महिला के साथ-साथ गाड़ी से उतर गया।

महिला पैदल घर की ओर जाने लगी। तभी लगभग 50 मीटर की दूरी पर के महिला को अकेला पाकर उक्त आरोपी महिला के गले से सोने की मटर माला, कानों के कनफूल, आर्टिफीशियल गलाबंद, और एक कान की मशीन लूट कर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी। शाम होते-होते आरोपी रामपुर गाँव के पास पहुँच गया। तभी एक ग्रामीण महिला की नजर उस पर पड़ी और उसने हल्ला-गुल्ला कर ग्रामीणों को इकठ्ठा कर दिया और सभी ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस द्वारा आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने अपना नाम कैलाश मनराल (37 वर्ष) पुत्र बलवंत सिंह बताया। आरोपी सल्ट के मानिला क्षेत्र में सैणामानूर का रहने वाला है, फिलहाल वह अपने परिवार के साथ दिल्ली रह रहा है। आरोपी के पास से लूट का सारा सामान बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

्रथानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कैलाश मनराल को पकड़ लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सल्ट थाने में धारा 309(4), धारा 309(6) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। लूटा गया सभी सामान आरोपी के पास से बरामद कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here