खोया हुआ पर्स पाकर महिला हुई खुश, जताया पुलिस का आभार

0
433

हल्द्वानी (महानाद) : आज देर शाम एक महिला गीता पत्नी संतो निवासी दुमका नगर, बच्ची धरमा, हल्दुचौड़ का पर्स हल्द्वानी के मंगल पड़ाव में कहीं छूट गया। महिला द्वारा पर्स गुम होने की सूचना मंगल पड़ाव चौकी में जाकर प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी को दी गई। महिला द्वारा अपने पर्स में मोबाइल और हजारों रुपये की धनराशि समेत अन्य दस्तावेज होना बताया।

चौकी प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने महिला द्वारा बताए गए सभी संभावित स्थलों में पर्स की खोजबीन की ओर सीसीटीवी चेक करवाए। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने महिला का पर्स ढूंढ निकाला और उसके सुपुर्द कर दिया। पर्स में महिला का मोबाइल फोन, 5000 रुपये और अन्य आवश्यक दस्तावेज रखे थे। पर्स वापस मिलने पर महिला ने नैनीताल पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here