कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा ओबीसी मोर्चे की प्रदेश मंत्री मुनीष पाल का स्वागत

0
178

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पूरे उत्तराखंड में विधानसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत प्रदेश मंत्री मुनीष पाल के जसपुर विधानसभा में प्रथम बार पहुँचने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

प्रवास कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पतरामपुर के चंडी देवी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री मुनीष पाल ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार रूप से जानकारी दी तथा लोकसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहराने के लिए कार्यकर्ताओं से जुट जाने का आवाहन किया।

ओबीसी मोर्चे के जिलाध्यक्ष महेश सिंह प्रजापति ने ओबीसी समाज के हर व्यक्ति को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज व अन्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को उन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर और उनकी जानकारी देने के लिए मोर्चा द्वारा इन प्रभास कार्यक्रमों में ओबीसी समाज के व्यक्तियों से संपर्क किया जा रहा है और समाज के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सैनी एडवोकेट, जिला मंत्री राजेंद्र कश्यप, जिला प्रभारी रजत पाल, मंडल अध्यक्ष राजू ठाकुर, महामंत्री रवि साहनी, विजय चौधरी, बूथ अध्यक्ष मिथिलेश शर्मा, सतपाल सिंह, मंडल महामंत्री गुरनाम सिंह, महामंत्री हरपाल सिंह, भजन सिंह, रणजीत सिंह, गुरनाम सिंह, मंगा सिंह , ऋषिपाल सिंह, रोहताश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here