योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : भ्रष्टाचार के आरोपी डीएम को किया सस्पेंड

0
1042

लखनऊ (महानाद): योगी सरकार (Yogi Govt) ने भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनभद्र के डीएम टीके शिबू (Sonbhadra DM TK Shibu) को सस्पेंड कर दिया है। शिबू पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव के दौरान बड़े स्तर पर लापरवाही बरती थी तथा जनप्रतिनिधियों ने उन पर खनन और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाये थे।

अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी की ओर से जारी सस्पेंशन ऑर्डर में लिखा गया है। कि शासन के संज्ञान में आया है सोनभद्र के डीएम टीके शिबू पर सोनभद्र में खनन, जिला खनिज न्यास समिति तथा अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें जनप्रतिनिधियों द्वारा की जाती रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में गंभीर लापरवाही बरती गई। जिसका एक उदाहरण पोस्टल बैलेट सील न करके सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित होने के कारण नेशनल मीडिया में वायरल हुई। जिस कारण पूरे जनपद का मतदान निरस्त होने की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Advertisement

पत्र में लिख है कि विंध्यांचल मंडल, मिरजापुर के कमिश्नर (Commisioner) द्वारा की गई जांच में टीके शिबू को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। जिस कारण उन्हें सस्पेंड कर विभागीय जांच हेतु वाराण्सी मंडल के कमिश्नर को नियुक्त किया गया है। सस्पेंशन की अवधि तक टीके शिबू राजस्व परिषद लखनऊ से संबंध रहेंगे।

देखें पूरा ऑर्डर –