काशीपुर : रामनगर रोड पर ट्रेक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

0
709
एक्सीडेंट की सांकेतिक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक बाइक द्वारा दूसरी बाइक को टक्कर मारने से बाइक सवार एक युवक पीछे से आ रहे ट्रेक्टर की चपेट में आकर घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के चाचा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मौहल्ला बेगमसराय, अफजलगढ़, जिला बिजनौर निवासी परवेज अहमद पुत्र विकार अहमद ने काशीपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 8.12.2023 को उनका भतीजा मौहम्मद यजदानी पुत्र जावेद अहमद अपने मौहल्ला खताड़ी, रामनगर निवासी मामा मौहम्मद तस्कीन पुत्र मौहम्मद हनीफ के साथ इाइक से काशीपुर से रामनगर जा रहा था। जब वे रामनगर रोड पर स्थित ग्राम रम्पुरा से कुछ पहले पहुंचे तो सामने से आ रही एक बाइक के चालक ने बाईक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए गलत साईड में लाकर उनके भतीजे की बाईक के हैडिंल में टक्कर मार दी। जिससे मौहम्मद तस्कीन मय बाईक के रोड की कच्ची साईड में गिर गया। वहीं बाईक पर पीछे बैठा मौ. यजदानी मय हेलमेट के पक्की रोड पर गिर गया। उसी समय पीछे से तेजी से आ रहा ट्रैक्टर उसके हेलमेट से टकराया। जिससे हेलमेट के टूटने पर यजदानी के सिर व चेहरे पर एवं शरीर में गम्भीर चोटें लगीं और बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गयी।

परवेज अहमद ने बताया कि लोगों की मदद से घायल यजदानी को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करने पर यजदानी को कोठीवाल अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कराया और फिर वहां से बेहतर इलाज हेतु दिनांक 13-12-2023 को गंगाराम अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराया। जहाँ उसकी दिनांक 17-12-2023 को इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। परवेज ने बाइक सवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

परवेज अहमद की तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304ए, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कपिल कांबोज के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here