पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : ग्राम हजीरो के एक मुर्गी फार्म पर काम करने वाले युवक की गोली लगी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि जसपुर के ग्राम हजीरो के पास एक मुर्गी फार्म पर कुटिया के अंदर एक युवक का गोली लगा शव मिला है। जिसकी सूचना फार्म पर काम कर रहे मजदूरों ने पुलिस को दी। आनन-फानन में सीओ काशीपुर वीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरु की। मृतक की पहचान पवन (24 वर्ष) निवासी फैजुल्लागंज, ठाकुरद्वारा मुरादाबाद के रूप में हुई।
वहीं, पवन के बड़े भाई रवि कुमार पुत्र पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई पवन कुमार लगभग 4 वर्षों से ग्राम हजीरो, फीका नदी के किनारे स्थित पोल्ट्री फार्म पर काम करता था। उसका भाई प्रतिदिन फार्म से ड्यूटी कर अपने घर आ जाता था। बुधवार को भी वह ड्यूटी करने के बाद घर आया था। तभी फार्म के अकाउंटेंट ने मोबाइल से फोन करके रात को ड्यूटी करने के लिए उसके भाई को बुलाया था। जिस पर वह शाम 7 बजे घर से ड्यूटी करने के लिए फार्म पर चला गया था।
मृतक पवन
रवि ने बताया कि आज प्रातः 6ः30 फार्म अकाउंटेंट ने उन्हें फोन कर बताया कि पवन कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पवन परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म पर बनी झोपड़ी में पवन कुमार का खून से लथपथ शव देखा, शव के पास ही 315 बोर का तमंचा पड़ा था। जिसके बाद उन्हांने हंगामा काट दिया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी एनके बचकोटी ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।
हंगामा काटते पवन के परिजन
पवन के परिजन पोल्ट्री फार्म मालिक सहित तीन लोगों पर पवन की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उनको गिरफ्तार करने की जिद पर अड़ गए और हंगामा काटने लगे । मृतक के बड़े भाई रवि कुमार ने बताया कि पोल्ट्री फार्म का मालिक काफी समय से उसके भाई को वेतन नही दे रहा था। पोल्ट्री फार्म मालिक पर उसके वेतन के 1 लाख 70 हजार रुपये बाकी हैं। इसी दबाव के चलते उसका भाई अपने पैसे निकालने के लिए यहां पर नौकरी करता था। लेकिन पोल्ट्री फार्म मालिक उसको पैसे नहीं देता था। उन्होंने कहा कि जब तक पोल्ट्री फार्म मालिक सहित तीनों लोग गिरफ्तार नहीं किए जाएंगे, तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे।
जिसके बाद सीओ वीर सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोल्ट्री फार्म मालिक, अकाउंटेंट और एक अन्य को हिरासत में लेकर आक्रोशित लोगों को शांत किया। सीओ वीर सिंह एंव फॉरेंसिक टीम प्रभारी रतन सिंह राणा ने प्रथम दृष्टया घटना को गोली मारकर आत्महत्या करना बताया है। सीओ ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही लग सकेगा। घटना की तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस हर प्रकार से घटना की जांच कर रही है जांच में दोषी पाए जाने पर किसी को भी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा ।
वहीं, पोल्ट्री फार्म मालिक ने बताया कि वह बीती रात्रि ग्राम ढकिया गुलाबो, काशीपुर स्थित अपने घर पर था। उसको प्रातः 6ः20 बजे पोल्ट्री फार्म के डॉक्टर ने फोन करके बताया कि पवन कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उसने कहा कि पवन कुमार के परिजन उसको इस घटना में झूठा फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंनेे कहा कि मेरे घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। उसकी भी जांच कर ली जाए कि मैं घटना के समय कहां था।