जसपुर : गुरुद्वारे में पिस्टल से जानलेवा हमला करने वाला युवक गिरफ्तार

0
1429

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने गुरुद्वारे में पिस्टल से जान लेवा हमला करने वाले अनूप सिंह भुल्लर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। भुल्लर के पास से घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की अवैध पिस्टल 0.32 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।

मामले की जानकारी देते हुए सीओ दीपक कुमार ने बताया कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी अभय सिंह के निर्देशन में कल दिनांक 14.12.2024 को थाना जसपुर पुलिस टीम द्वारा पंचायत के दौरान गूलरगोजी गुरुद्वारे में जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले अनूप सिंह भुल्लर पुत्र कुलवंत सिंह भुल्लर को मुखबिर की सूचना पर टीला-कुण्डा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध काले रंग की एक पिस्टल 0.32 बोर व एक जिंदा कारतूस भी बराामद हुए हैं। आरोप ीको कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

सीओ दीपक कुमार ने बताया कि रामनगर में हुए मारपीट के झगड़े को सुलझाने के लिए दिनांक 9.12.2024 को गूलरगोजी गुरुद्वारे में पंचायत के दौरान भुल्लर फार्म के लोगों ने दबंगई दिखाते हुए पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट की व अनूप सिंह भुल्लर ने जान से मारने की नीयत से पीड़ित पक्ष के महेंद्र सिंह व गुरदीप सिंह उर्फ गोल्डी के ऊपर अवैध पिस्टल से फायर किया गया था। उक्त घटना के संबंध में कोतवाली जसपुर में सिमरनजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी पंजाबी कालोनी, जसपुर की तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा- 109, 118(2), 190, 191(2), 191(3), 351(2), 352 के तहत 1-अनूप सिंह भुल्लर 2- सतनाम सिंह भुल्लर, 3- आलमगीर सिंह भुल्लर, 4-जगतार सिंह भुल्लर, 5- गुरताज सिंह भुल्लर निवासीगण भुल्लर फार्म, भरतपुर, केलामोड़ थाना कुण्डा व 5-7 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। पंचायत में भाग लेने वाले प्रत्येक पंचायती से पूछताछ कर गुरुघर में झगड़ा फसाद करने व जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले नामजद, प्रकाश में आए अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

सीओ ने बताया कि अनूप सिंह भुल्लर के विरुद्ध थाना काशीपुर व थाना कुण्डा में मारपीट के 2-3 मुकदमे पूर्व से दर्ज हैं।

पुलिस टीम में कोतवाल जसपुर जगदीश सिंह ढकरियाल, एसएसआई जावेद मालिक, एसआई संजय सिंह, ललित सिंह दिगारी, कां. जमशेद अली तथा परविंदर सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here