काशीपुर : युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर किया रेप, मुकदमे से बचने के लिए तैयार किया फर्जी विवाहनामा

0
319

आकाश गुप्ता
कुंडा (महानाद) : कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने , उसे ब्लैकमेल करने और मुकदमे से बचने के लिए फर्जी विवाहनामा तैयार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती के तहीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने तहरीर देकिर बताया कि उसकी जान पहचान उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक से हुई। एक दिन युवक ने उसे नौकरी का झांसा देकर अपने साथ एक बर्थडे पार्टी में कैफे में ले गया। वहां उसने उसे खाने मे नशीला पदार्थ दे दिया जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद वह उसे बेहोशी की हालत में जसपुर के एक हॉस्पिटल के कमरे में ले गया और बेहोशी की हालत में युवक ने उसके साथ बलात्कार किया। जब वह होश में आई तो उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। युवक ने उससे कहा कि मैंने अपने मोबाइल में तुम्हारी नग्न तस्वीरंे खींच ली है। यदि तुमने मेरी शिकायत किसी से भी कि तो मैं तुम्हारी फोटो वायरल कर दूँगा और तुझे बर्बाद कर दूँगा।

युवतकी का आरोप है कि युवक द्वारा इसी प्रकार बार-बार डरा-धमका कर उसके साथ अलग- 2 स्थानों पर बलात्कार किया गया। जब काफी हद हो गई तो मैंने उससे शादी के लिऐ कहा और कहा कि यदि तुमने मुझसे शादी नहीं की तो मैं तेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखवाऊंगी। जिसके बाद वह मुझे शादी का वादा कर काशीपुर कोर्ट ले गया। वहां उसने एक फर्जी विवाहनामा तैयार करवाया और शादी के लगभग एक महीने बाद मुझे छोड़कर भाग गया और कहने लगा कि अब तू मेरी पत्नी है। मुझ पर कोई बलात्कारी कार्यवाही नहीं करवा सकती। जब मैंने जानकारी की तो पता चला विवाहनामा फर्जी है और उसने बलात्कारी कार्यवाही से बचने के लिए मेरे साथ फर्जी विवाह किया और विवाह के बाद भी मेरा शारारिक और मानसिक शोषण करता रहा।

पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here