युवती से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

0
249

सत्तार अली
झबरेड़ा (महानाद) : थाना झबरेड़ा अंतर्गत एक गाँव मे दुष्कर्म के प्रयास में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार जेल भेज दिया।

मामले में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अंशु चैधरी ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व थाना झबरेड़ा अंतर्गत गाँव डेलना में गाँव की ही युवती के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया था। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि दूसरा आरोपी रविन्द्र निवासी खजूरी तभी से ही फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा उसकी धरपकड़ के लिए लगातार संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।

पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दुष्कर्म का फरार आरोपी अपने घर पर है और कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here