काशीपुर : जिम संचालक ने साथियों सहित पिस्टल तानकर युवक पर किया हमला

0
269

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर जिम संचालक और उसके दो साथियों पर पिस्टल तानकर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जिम संचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ग्राम सरवरखेड़ा निवासी इरफान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चीमा चौराहा स्थित मैट्रिक्स जिम संचालक अमन शेखो पुत्र कश्मीर सिंह ने उसे और राहुल भल्ला को अनाज मंडी में बातचीत के बहाने बुलाया। वहां अमन पहले से ही सुखराजन व कुंवर राणा के साथ खड़ा था। अमन ने पिस्टल तानकर अपने साथियों के साथ हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। आरोपियों ने गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। बमुश्किल उक्त लोगों से अपनी जान बचाकर भागा वरना उक्त लोग मेरी हत्या कर देते। मुझे दानिश, राहुल व सरबजीत ने बचाया।

कुंडा पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here