जब बैंक प्रत्याशी के लिए संस्तुति कर सकती हैं तो 2% शुल्क समाप्त करने की संस्तुति क्यों नहीं करती हैं मेयर

0
286

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के नेता दीपक बाली ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेयर उषा चौधरी द्वारा नगर निगम के पेड पर भाजपा से काशीपुर अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद के लिए चौधरी प्रताप सिंहके नाम की संस्तुति करने पर सवाल उठाते हुए जोरदार हमला बोला है।
आप नेता दीपक बाली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि मेयर साहिबा जब आप काशीपुर अर्बन बैंक के चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने के लिए अपने सरकारी लेटरहेड पर प्रत्याशी की संस्तुति कर सकती हैं, तो काशीपुर की जनता पर पड़ रहे 2% दाखिल खारिज को समाप्त करने के लिए आप संस्तुति क्यों नहीं कर सकतीं?
बाली ने आगे लिखा है कि हालांकि नगर पालिका के बोर्ड द्वारा लगाया गया दाखिल खारिज आप स्वयं नगर निगम बोर्ड में प्रस्ताव लाकर खारिज करा सकती हैं, परन्तु जैसा आप कहती हैं कि ये आपके अधिकार क्षेत्र में नहीं है तो आपके द्वारा 2% दाखिल खारिज की समाप्ति हेतु संस्तुति पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजना तो आपके अधिकार क्षेत्र में हैं। तो सिर्फ इतना कर दीजिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here