सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर निवासी एक स्कूल संचालक और गोल्ड व्यापारी लापता हो गया। लापता व्यापारी की पत्नी ने काशीपुर के 3 लोगों पर उसके पति को गायब करने का आरोप लगाया है।
पंजाबी कालोनी, रामनगर निवासी रीना बंसल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति पंकज बंसल पंजाबी कालोनी में अपना स्कूल चलाते हैं, इसके साथ-साथ वे गोल्ड ट्रेडिंग का काम भी करते हैं। दिनांक 14.04.2025 की सुबह के लगभग 10.50 बजे उसके पति स्कूटी से काशीपुर के लिये निकले थे। उसके पति का पर्स छूट गया था, जिस कारण उसने 11.21 बजे अपने पति को फोन किया तो उसने कहा कि कोई बात नहीं मैं काफी आगे निकल चुका हूं, मै एक घण्टे मे वापस घर आ जाऊँगा।
रीना ने बताया कि उसके बाद उसने 12.00 बजे बाद अपने पति को फोन किया तो उनका फोन नहीं उठा जिस पर उसने अपने भाई सौरभ गर्ग व चचेरे भाई रोहित गर्ग के साथ अपने पति को ढूंढते ढूंढते हल्दुवा के पास पर्वतीय होटल के सामने पहुँचे तो वहां पर उसके पति की स्कूटी खड़ी थी तथा स्कूटी के पास हेलमेट पड़ा था। उसके बाद वे उसे ढूंढते रहे लेकिन वो नही मिले। रीना ने बताया कि इसी दौरान जब उसने अपना मोबाइल को चौक किया तो उसके पति के ही मोबाइल नम्बर से टैक्सट मैसेज आया था कि 75 लाख रुपये दे जा, अपना आदमी ले जा, उसके बाद वह काफी घबरा गयी।
रीना ने शक जताया कि उसके पति का काशीपुर निवासी अजय अरोड़ा, हरविन्दर सिंह व प्रदीप अग्रवाल के साथ पैसों का हिसाब किताब चल रहा था और उसके पति पैसे लेकर इनको देने के लिए ही जा रहे थे। जिस कारण उसे पूर्ण शक है कि उसके पति को इन तीनों लोगों ने ही गायब किया है। उसने पुलिस से उसके पति को बरामद कर उक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
रीना बंसल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने काशीपुर निवासी तीनों लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई मनोज सिंह नयाल के सुपुर्द की है।
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि व्यापारी की सकुशल बरामदगी करने के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया है तथा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।