विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊधम सिंह नगर तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, एल०डी०भट्ट उपजिला चिकित्सलाय काशीपुर के निर्देशानुसार डॉ० अमरजीत सिंह साहनी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी / ब्लॉक जाँच अधिकारी काशीपुर, एवं शुभम कुमार, कनिष्ठ सहायक, एल०डी०भट्ट उपजिला चिकित्सलाय काशीपुर तथा अभिषेक सिसोदिया, कनिष्ठ सहायक, एल०डी०भट्ट उपजिला चिकित्सालय काशीपुर के द्वारा (1) अपोलो डायग्नोस्टिक / थाईरो केयर सेन्टर निकट सरकारी अस्पाताल काशीपुर, (2) द नोबल डायग्नोस्टिक सेन्टर/थाईरो केयर सेन्टर निकट चीम चौराह काशीपुर (3) डॉ० लाल पैथ लैब्स निकट चीम चौराह काशीपुर (4) अपोलो डायग्नोस्टिक सेन्टर, निकट चीमा चौराह काशीपुर कुल 04 पैथ लैब का निरीक्षण किया गया जो नैदानिक स्थापना अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत नहीं पाए गए। इन्ही सभी पैथ लैब पर 25-25 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित करते हुए बिना पंजीकरण के संचालन न किए जाने की चेतावनी के साथ बन्द कराये गए।