जाफरपुर में एक दूसरे पर फायरिंग करने वाले 4 युवक गिरफ्तार

0
399

दिनेशपुर (महानाद) : एसएसपी मणिकांत के निर्देशानुसार दिनेशपुर पुलिस ने जाफरपुर में रात्रि के समय फायरिंग करने वाले 4 नामजद अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त 2 तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ग्राम नेतानगर, दिनेशपुर निवासी मनमोहन सिंह पुत्र जगवीर सिंह ने दिनेशपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी किसी बात को लेकर रखवीर इशरपुर नानकपुरी टांडा, बहेड़ी व साहब सिंह उर्फ साबी निवासी गज्जीपुर, मिलक खानम, स्वार रामपुर से पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी। उसी बात को लेकर साहब सिंह उर्फ साबी ने उसे मारने की धमकी दी थी।

मनमोहन ने बताया था कि दिनांक 12.10.2024 को वह, पुष्पराज सिंह उर्फ प्रिन्स, सतेन्द्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह लाडी, बलराम उर्फ गोलू अपनी थार गाड़ी व वेन्यू कार से रुद्रपुर से आये और जाफरपुर अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने बनी प्लॉटिंग पर खाने-पीने लगे कि अचानक रखवीर, साहब सिंह उर्फ साबी, कांवल सिंह (साबी का चाचा), जशनदीप सिंह, जितेन्द्र सिंह, करन सिंह व उनके साथ करीब 4-5 अन्य लोगवहां पर आये और गाली गलौज करने लगे तथा कहने लगे कि आज तुम सबको जान से मार देंगे।

मनमोहन ने बताया कि जब उसने और उसके साथियोंने इनसे बात करने की कोशिश की तो ये लोग हमलावर हो गये तथा जान से मारने की नीयत से असलहों से फायर करना शुरु कर दिया। जिस पर ये लोग लोग जान बचाकर अपनी गाडियों को वही छोड़कर खेतों में भाग गये। जिसके बाद इन लोगों ने उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। इन लोगों द्वारा चलाई गयी गोलियों से उसके साथी बलराम उर्फ गोलू, गुरदीप सिंह उर्फ लाडी, पुष्पराज सिंह उर्फ प्रिन्स व सतेन्द्र घायल हो गये।

वहीं, ग्राम अरसियाबोंज, बहेड़ी जिला बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी गुरवन्त सिंह तोथड पुत्र अवतार सिंह तोथड़ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भतीजा जशनदीप सिंह तोथड पुत्र स्व. सुखविंदर सिंह तोथड़ दिनांक 12.10.2024 की शाम लगभग 10 बजे अपने मित्र रखवीर सिंह विर्क के साथ मनमोहन सिंह पुत्र जगवीर सिंह के बीच चल रहे विवाद की पंचायत के माध्यम से निपटाने के लिए गया था। जशन दीप ने बताया था कि पंचायत के लिए उन्हें सकैनिया, गदरपुर बुलाया गया है।

गुरवंत सिंह ने बताया कि रात्रि के 12.30 बजे उसके पास जशनदीप का फोन आया लेकिन वह नींद के कारण फोन नहीं उठा सका। सुबह लगभग 8.30 बजे जब उसने जशनदीप को फोन करा तो उसने बताया कि जब हम लोग पंचायत के लिये सकैनिया गये तो हरेन्द्र विर्क ने फोन कर साहब सिंह उर्फ साबी, रखवीर सिंह व साथियों को कहा कि पंचायत के लिए जफरपुर, दिनेशपुर मार्ग पर जाफरपुर मोड़ से आगे मोनार्ड गत्ता फैक्ट्री पर आ जाओ।

गुरवंत ने बताया कि उसका भतीजा जशनदीप सिंह, उसका दोस्त रखवीर सिंह अपने साथ साहब सिंह उर्फ साबी, करन विर्क, खुशकरन सिंह, काबल सिंह व करनजोत सिंह संरा को लेकर मोनाड गत्ता फैक्टरी के पास पहुंचा तो वहां पर पूर्व से एक राय होकर घात लगाए मनमोहन सिंह ने अपने साथियों नवजोत जठोल, चेतन मांगट, हरेंद्र विर्क, मनप्रीत सिंह मन्नू, गोपी बडेच, अमृत चीमा, हरमन तोतला, जस्सी कचूरा, पुष्पराज उर्फ प्रिन्स विर्क आदि के साथ मिलकर तमन्चे, पिस्तौल, रिवाल्वर आदि हथियार से लैस होकर उसके भतीजे व उसके साथियों को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया व फायरिंग शुरू कर दी, जिससे जशनदीप के साथी रखबीर सिंह, साहब सिंह उर्फ साबी को गोली लगने से गिर गए। इन लोगों ने उसके भतीजे पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ा दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

गुरवंत ने बताया कि जशनदीप, रखवीर व साहब सिंह उर्फ साबी को मौके पर साथ गए करन विर्क, खुशकरण सिंह, काबल सिंह, करनजोत सिंह संरा निवासी चुबकिया उठाकर कृष्णा अस्पताल, रुद्रपुर में ले गये। वहीं मनमोहन व उसके साथी रखबीर, जशनदीप व साहब सिंह को मरा समझकर गाली गलौच व भविष्य में पूरे परिवार को खतम करने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए।

फायरिंग की घटना का स्वयं संज्ञान लेते हुए एसएसपी द्वारा थानाध्यक्ष दिनेशपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। थाना दिनेशपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 12.10.2024 को जाफरपुर पेट्रोल पंप के पास रात्रि में दो पक्षों द्वारा आपस में फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाने से संबंधित थाने में 2 मुकदमें धारा 109,115(2),190, 191(2), 191(3), 115(2), 351(2),352 बीएनएस व 3/25 शस्त्र अधिनियम दर्ज कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर बरामद किये गये।

गिरफ्तार अभियुक्त –
1. करन सिंह विर्क पुत्र मंजूर सिंह निवासी नन्दा विहार कालोनी, थाना सितारगंज, जिला उधमसिंहनगर
2. सतेन्द्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी फरीदपुर हसन, थाना अमरिया, जिला पीलीभीत, उ.प्र.
3. बलराम विश्वास पुत्र दीपक विश्वास निवासी नेतानगर, दिनेशपुर, जिला उधम सिंहनगर
4. पुष्पराज सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम फरीदपुर हसन, थाना अमरिया, जिला पीलीभीत, उ.प्र.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here