सिंघान निवासी युवक सहित 5 लोग शराब बेचते गिरफ्तार

0
1086

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 5 लोगों को अवैध शराब बचेते हुए गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। मौ. सिंघान निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र दिवान चंद को ईदगाह गेट के पास से 10 लीटर अवैध शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया है।

जगतपुर, कुंडेश्वरी निवासी बलविन्दर सिंह को जगतपुर गुरुद्वारे से आगे 30 लीटर अवैध शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया है।

रम्पुरा निवासी जगदीश सिंह पुत्र किशन सिंह रावत को 20 पाउच में 15 लीटर अवैध शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया है।

टांडा उज्जैन, काशीपुर निवासी ललता प्रसाद पुत्र गंगाराम को रेलवे कालोनी को जाने वाले रास्ते से 34 पाउच अवैध शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया है।

ग्राम थारी, रामनगर निवासी गुरमीत सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र ईश्वर सिंह तथा राजपुर, पीरूमदारा निवासी गुरमीत सिंह पुत्र केहर सिंह को 19 लीटर अवैध शराब खाम तथा एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।

पुलिस टीम में एसआई संतोष देवरानी, देवेन्द्र सिंह सामंत, मनोज जोशी, नीमा बोहरा, एएसआई प्रकाश बोरा आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here