एससी गुड़िया आईएमटी एंड लॉ कॉलेज मेें धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतन्त्रता दिवस

0
540

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड स्थित एससी गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड लॉ कॉलेज में 75वां स्वतन्त्रता दिवस अत्यन्त उत्साह के साथ मनाया गया। संस्थान के प्रांगण में संस्थान की चैयरमेन विमला गुड़िया एवं पं. गोविन्द बल्लभ पन्त शिक्षा समिति की उपाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहरण किया गया।

इस अवसर पर विमला गुड़िया ने देश के शहीदों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सभी को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि बहुत त्याग और बलिदान के पश्चात हमें यह आजादी मिली है, जिसको दिलाने में हमारे बुजुर्गों का अभूतपूर्व योगदान एवं बलिदान रहा है। अब आगे हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके बलिदान को संजोकर रखते हुए देश की तरक्की एवं विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

इस अवसर पर एकेडमिक काउन्सिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के पूर्व प्रबन्धक हाजी कमर आलम, पं. गोविन्द बल्लभ पन्त शिक्षा समिति की सदस्य कल्पना गुड़िया, जुनेद आलम, संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, प्राचार्या लॉ डॉ. आरएन सिंह, निदेशक प्रशासन पीके बक्शी, प्राचार्या यूजी डॉ. निमिषा अग्रवाल, विकल्प गुडिया सहित समस्त फैकल्टी एवं उपस्थित रहा।