पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जसपुर कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट में चालान कर उनसे संयोजन शुल्क भी वसूल किया।
उक्त जानकारी देते हुए कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल एवं एसएसआई जावेद मलिक ने बताया कि बीती शाम क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाने के क्रम में पुलिस टीम ने सड़क किनारे ठेला इत्यादि पर महफिल लगाकर शराब पीने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें थाने लाकर सार्वजनिक स्थान पर बैठक कर शराब पीने के दुष्परिणामों से अवगत कराकर व हिदायत देकर सभी का पुलिस एक्ट में चालान किया। साथ ही उनसे 2,250 रुपया जुर्माना भी वसूल किया। कोतवाल ने बताया कि उक्त अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
यहां बता दें कि जसपुर नगर में ग्राम ध्यान नगर, कलियावाला मोड़, सुभाष चौक, अफजलगढ़ बस स्टैंड, ठाकुरद्वारा बस स्टैंड, ठाकुरद्वारा चुंगी, सूत मिल इत्यादि स्थानों पर अवैध रूप से शराब पिलाई जाती है। ठेली वाला शराब लाकर देता है और ठेली पर खड़े होकर शराब पिलाने के बदले में पानी एवं खाने की वस्तुओं का मनमाना पैसा वसूल करता है। परंतु अब पुलिस की सख्ती के बाद अवैध रूप से शराब पीने ओर पिलाने वालों में डर पैदा हो गया है।
ज्ञात हो कि बीते रोज एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा एसपी काशीपुर एवं को काशीपुर के निर्देशन में जसपुर कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से शराब पीने एवं पिलाने वालों के विरुद्ध अभियान शुरू किया था।
पुलिस टीम में कोतवाल जगदीश ढकरियाल, एसएसआई जावेद मलिक, एसआई सुशील कुमार, हरीश आर्य, कां. कुलदीप सिंह, ज्ञानेंद्र आदि शामिल थे।