पत्नी, बेटे और बेटी को मारने के लिए आटे में मिला दी चूहे मारने की दवाई

0
461
दो बच्चियों की मां ने पति को तलाक

कुंडा (महानाद) : एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटे और बेटी को मारने के लिए आटे में चूहे मारने की दवाई मिला दी। पत्नी ने तहरीर देकर पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम किलावली निवासी कमल कौर पत्नी हरवंश सिंह ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति हरवंश सिंह पुत्र जगतार सिंह शराब पीने का आदी है, जो आये दिन उसके साथ मारपीट करता है तथा उसने पहले भी उसे जान से मारने की कोशिश की है तथा जान से मारने की धमकी देता है।

कमल कौर ने बताया कि दिनांक 03.12.2024 को उसके पति ने आटे में चूहे मारने की दवा मिला दी थी, इस आटे की रोटी को उसने, उसके बेटे व पुत्री ने खाया जिससे उसकी तथा उसके पुत्र विन्दर सिंह व लड़की मंगू कौर की तबियत खराब हो गयी। उसके लड़के विन्दर ने 108 पर सूचना देकर एम्बुलेंस बुलायी जो उन्हें काशीपुर के एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में लेकर गई जहां उनका इलाज हुआ। यदि उन्हें समय से उपचार नहीं मिलता तो उनकी जान भी जा सकती थी। कमल कौर ने अपने पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

कमल कौर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हरवंश सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 123, 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई जगत सिंह शाही के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here