18 मार्च तक डाल सकते हैं चैती मेले में दुकानों, झूलों, तहबाजारी आदि के टेंडर

0
1503
File-Pic

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : चैती मेले में दुकानों, झूलों, तहबाजारी आदि के टेंडर 18 मार्च 2025 तक डाले जा सकेंगे जो उसकी दिन 2 बजे खोले जायेंगे।

मेलाधिकारी/एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि माँ बाल सुन्दरी श्री चैती मेला, काशीपुर वर्ष 2025 के आयोजन हेतु मेला क्षेत्र में अस्थाई रूप से दुकानों एवं तहबाजारी की व्यवस्था, विद्युत एवं साउण्ड की व्यवस्था विभिन्न प्रकार के झूलों-तमाशों व सर्कस के लिए तकनीकी एवं वित्तीय निविदा (द्वि-विड प्रणाली निविदा) एवं मेला क्षेत्र में विभिन्न कार्यालयों व अन्य उपयोग हेतु अस्थाई टैन्ट व्यवस्था, मंदिर के दोनों और बैरिकेटिंग व्यवस्था, दोपहिया एवं चौपहिया वाहन पार्किंग व्यवस्था (एकल विड प्रणाली निविदा) हेतु इच्छुक निविदादाताओं से पृथक-पृथक सील बन्द निविदायें दिनांक 18.03.2025 दिन मंगलवार अपरान्ह 01ः00 बजे तक मेलाधिकारी/उपजिलाधिकारी काशीपुर के कार्यालय में आमंत्रित की जायेंगी, जो दिनांक 18.03.2025 को ही अपरान्ह 02.00 बजे निविदा समिति द्वारा खोली जायेंगी।

बता दें कि निविदा प्रपत्र दिनांक 10.03.2025 से दिनांक 17.03.2025 तक किसी भी कार्य दिवस में उपजिलाधिकारी /मेलाधिकारी काशीपुर के कार्यालय से समय प्रातः 10ः00 बजे से 05ः00 बजे तक क्रय किये जा सकते हैं। निविदा प्रपत्र में अन्य नियम एवं शर्ते उल्लिखित है। निविदा से सम्बन्धित अन्य कोई भी जानकारी मेलाधिकारी/उपजिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here