विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : जिला टास्क फोर्स ने छापा मारकर एक बाइक रिपेयर शॉप से 2 बाल श्रमिकों को बरामद कर दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
केस वर्कर चाईल्ड हैल्पलाईन, रुद्रपुर गोविन्द पांगती, आईएसडी एनजीओ के मीरा कुमार व कैफ ने काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बाल/किशोर श्रमिकों के बचाव एवं पुनर्वास अभियान के अन्तर्गत दिनांक 24/02/2025 की सुबह के लगभग 11ः25 बजे जिला टास्क फोर्स टीम द्वारा औचक निरीक्षण/सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान मै. नौशाद सर्विस सेन्टर, महेशपुरा पुलिया, काशीपुर में 2 बाल/किशोर श्रमिक मौ. मोइनुउद्दीन (10 वर्ष 5 माह) पुत्र रईस अहमद तथा मौ. अकमल (13 वर्ष) पुत्र स्व. खुर्शीद अहमद बाइक रिपेयरिंग का कार्य करते पाये गये। मौके पर सेवायोजक द्वारा नियोजित बाल/किशार श्रमिकों के सम्बन्ध कोई वांछित अभिलेख प्रस्तुत नहीं किये गये।
उन्होंने बताया कि बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 एवं यथासंशोधित 2016 के अन्तर्गत धारा 3 एवं धारा 14ए के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु के बालक का किसी भी प्रकार के व्यवसाय एवं प्रक्रिया में नियोजन तथा 18 वर्ष से कम के आयु वर्ग के किशोर श्रमिकों का खतरनाक प्रक्रियाओं एवं व्यवसायों में नियोजन पूर्णतः निषेध तथा संज्ञेय अपराध है। बाल/किशोर श्रमिक चिन्हित होने की दशा में नियोजक के विरुद्ध संज्ञेय अपराध घोषित होने के कारण एफआईआर दर्ज किये जाने का प्रावधान है। अतः उपरोक्त स्वामी / नियोजक के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 एवं यथासंशोधित 2016 की धारा 3 एवं धारा 144 के उल्लंघन हेतु एफआईआर दर्ज कर अभियोजन की सूचना ‘कार्यालय उप श्रम आयुक्त ऊधम सिंह नगर श्रम भवन रुद्रपुर को प्रेषित करें।
जिला टास्क फोर्स की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दुकान स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।