हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने 3 सीओ के तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिये हैं।
- सीओ भवाली/ऑपरेशन सुमित पांडेदृ का ट्रांसफर सीओ रामनगर/ऑपरेशन के पद पर किया गया है।
- सीओ नैनीताल/पुलिस कार्यालय नैनीताल प्रमोद कुमार शाह को सीओ भवाली/सीओ पुलिस कार्यालय नैनीताल बनाया गया है।
- एसएसपी कार्यालय नैनीताल में तैनात सीओ महेश जोशीदृको सीओ नैनीताल/सीओ पुलिस लाईन नैनीताल बनाया गया है।