विकास अग्रवाल
रुद्रपुर/काशीपुर (महानाद) : काशीपुर के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। काशीपुर में जल्द ही 132 केवी पारेषण उप केन्द्र बनने जा रहा है जिससे लो वोल्टेज की समस्या का समाधान हो जायेगा।
आपको बता दें कि जिला उद्योग मित्र की बैठकों में काशीपुर-मुरादाबाद मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में लम्बे समय से उद्योगपतियों द्वारा 132 केवी पारेषण उप केन्द्र बनाने की मांग उठायी जाती रही थी, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत की सुचारु आपूर्ति हो सके तथा विद्युत कटोती तथा लो वोल्टेज की समस्या का समाधान हो सके।
इस हेतु मुख्य सचिव उत्तराखण्ड/अध्यक्ष पिटकुल द्वारा जिलास्तरीय कमेटी गठित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में ग्राम बसई में औद्योगिक क्षेत्र के निकट राजकीय भूिम चयनित कर ली गयी है जो आबादी क्षेत्र से बाहर है तथा पारेषण उप केन्द्र को जोड़े जाने वाली 132 केवी पारेषण लाईन के निकट स्थित है।
उपरोक्त उप केन्द्र एडीबी वित्त पोषित है, इसके अतिरिक्त जनपद के खटीमा क्षेत्र में भी पिटकुल के द्वारा राजस्व भूमि पर 132 केवी पारेषण उप केन्द्र का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा पिटकुल के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करने पर पिटकुल के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि 132 केवी पारेषण उप केन्द्र, खटीमा का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा काशीपुर में भी 132 केवी पारेषण उप केन्द्र के लिए भूमि उपलब्ध हो गयी है इसका निमार्ण कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ कर लिया जायेगा तथा जनपद में उपरोक्त पारेषण उप केन्द्रों के निर्माण से क्षेत्र में विद्युत पारेषण तन्त्र सुदृढ़ हो जायेगा, जिससे उनकी विद्युत क्षमता में गुणात्मक सुधार होगा।
बैठक में एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह, अधीक्षण अभियंता पिटकुल प्रज्ज्वल कुमार भास्कर, अधिशासी अभियंता पिटकुल रणवीर सिंह, तहसीलदार काशीपुर पंकज चन्दोला एव उप राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।