विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक 24 साल की युवती अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र लेकर घर से लापता हो गई। युवती की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरु कर दी है।
महेशपुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 24 साल की पुत्री दिनांक 2.3.2025 की प्रातः 9.00 बजे घर से अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र लेकर निकल गयी जो अभी तक वापस नही आयी। उन्होंने अपने रिश्तेदारों एवं सहेलियों से पता किया लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया। महिला ने पुलिस से अपनी पुत्री को तलाशने की गुहार लगाई है।
महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(3) (अपहरण) के तहत गमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच एसआई मनोज सिंह धोनी के सुपुर्द की है।