विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर की 11 साल की सानिध्या त्रिपाठी ने प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता जीतकर काशीपुर सहित पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
आपको बता दें कि दिनांक 20 अप्रैल 2025 कोUCMAS की 16th ABACUS & Mental Arithmetic Competition का उत्तराखण्ड प्रदेशस्तरीय आयोजन पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय, पंतनगर में किया गया जिसमें काशीपुर की सानिध्या त्रिपाठी ने Level 1 में प्रदेश में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चैम्पियनशिप जीत ली। गणित की इस प्रतियोगिता में केवल 8 मिनट में 200 प्रश्नों को हल करने की चुनौती पेश करते हुये विभिन्न स्तरों की परीक्षाओं में प्रदेश भर से आये कुल 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।
कार्यक्रम में पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर (डॉ.) एसके जीना ने सानिध्या के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा व उज्जवल भविष्य के लिये आशीर्वाद दिया।
विदित हो कि मारिया असेम्प्टा स्कूल की कक्षा 6 की 11 साल की सानिध्या के पिता डॉ. शोभित त्रिपाठी श्रीराम इंस्ट्टीयूट में वाणिज्य विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। सानिध्या ने अपनी सफलता का श्रेय कठोर परिश्रम व अपनी माता निधि त्रिपाठी व अपने शिक्षक आकांक्षा व अभिनव को संयुक्त रूप से दिया।
आयोजक समिति से प्रदेश स्तर पर आये हुये ममता व धर्मेन्द्र द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।