विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मेयर दीपक बाली ने आज नगर निगम क्षेत्र में 11 सड़कों का शिलान्यास किया। उक्त सड़कों के निर्माण में में 1 करोड़ 13 लाख 77 हजार रुपए का खर्च आयेगा। इस दौरान वार्डवासियों ने इतनी जल्दी सड़कों का निर्माण शुरु होने पर खुशी जताते हुए मेयर बाली का जोरदार स्वागत किया।
आपको बता दें कि मेयर दीपक बाली ने आज वार्ड नंबर 34, शिवनगर कॉलोनी में महेंद्र पाल के मकान से योगेश के मकान तक एवं सोमपाल के मकान से जवाहर के मकान तक तथा वार्ड नंबर 11 में भव्य धाम कॉलोनी में सीपी सिंह के मकान से कैलाश सिंह चौहान के मकान तक इसी वार्ड में छीना फॉर्म में विनय चौहान के मकान से अंकित सक्सेना के मकान से आगे तक तथा वार्ड नंबर 9 में विंध्यवासिनी कॉलोनी में मोहन सिंह तहसीलदार के मकान से पुरानी टाइल्स रोड तक पीसीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
वहीं, वार्ड नंबर 21 में विनय चौधरी के मकान व प्रमोद के मकान से होते हुए हरकेश के मकान तक एवं हरिओम के मकान से सोनू व रामनाथ के मकान तक तथा वार्ड नंबर 24 में पंकज के मकान से शनि मंदिर, पीपल के पेड़ तक, वार्ड नंबर 24 में ही सचिन के मकान से अशोक गुप्ता के मकान तक वार्ड नंबर 25 में गुच्छन पंडित के मकान से कपूर साहब के मकान तक एवं संलग्न रास्ते में नाली निर्माण वार्ड नंबर 30 में हर स्वरूप के मकान के सामने से सुशीला देवी के मकान तक एवं संलग्न रास्ते में दीपाली के मकान तक की सड़क का शिलान्यास किया।
उधर, बाली ने वार्ड नंबर 30 में राजू पंडित की दुकान से पंकज की दुकान तक तथा वार्ड 31 में रामचरण यादव के मकान से टीका सिंह सैनी के मकान तक व संलग्न रास्ते में सुनील रूहेला के मकान तक एवं संतोषी माता मंदिर वाली गली में नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
आज के शिलान्यास कार्यकर्मों में शशांक गहतोड़ी, पार्षद विजय कुमार, ममता देवी, अरशद सुहैल अब्बास, सरफराज सैफी, इरशाद गुड्डू अंसारी, महेंद्र सिंह, असित कुमार, अमित जैन, बूथ अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पूरन मेहरा, सतनाम सिंह, चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।