देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर से कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते यानि 13 जुलाई सुबह छह बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। नये कोविड कफ्र्यू में 50 फीसदी क्षमता के साथ शॉपिंग मॉल खोलने की इजाजत दी गई है। लेकिन बाकी के सभी प्रावधान यथावत रहेंगे।
केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है लेकिन कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सावधानी बरतनी आवश्यक है। इस मामले में प्रदेश सरकार किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। सरकार के लिए प्रदेश की जनता की सुरक्षा सर्वप्रथम है। इसलिए कोविड कर्फ्यू को हफ्तेभर आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके अनुसार बाजार शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी। रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू रहेगा।