डेढ़ करोड़ की लागत से होगा जसपुर की 18 सड़कों का पुर्ननिर्माण : डाॅ. सिंघल

0
54

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 राज्य योजना के अंतर्गत जसपुर विधानसभा में लगभग 1.50 करोड़ रुपए की धनराशि से 18 किमी सड़क मार्गों का पुर्ननिर्माण होगा। पुर्ननिर्माण कार्यों की स्वीकृति वित्त विभाग से होने के बाद टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। जिनमे से कुछ मार्गो का कार्य प्रगति पर हैं।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय विशेष सहायता निधि के अंतर्गत लगभग 4.31 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित लगभग 19 किमी. मार्गो के नवीनीकरण के प्रस्ताव भेजे गए हैं। जिनमे  ग्राम मकोनिया से धर्मपुर चैराहे होते हुए जसपुर – धामपुर मार्ग को मिलाने वाले मार्ग, बाबरखेड़ा-लालपुर से रा.मा. 734 तक मार्ग, जसपुर से कलियावाला टांडा प्रभापुर मार्ग, रा.मा. 734 से दादूवाला मार्ग, जसपुर कासमपुर मुरलीवाला भायपुर मार्ग, गोविंदपुर से हिडिंबा देवी मंदिर मार्ग आदि मार्गो पर सांसद ने शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने इसके लिए विधानसभा क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री एवं सांसद का आभार प्रकट किया है।

Advertisement

इस अवसर पर सुरेंद्र चौहान, दर्जा राज्यमंत्री मुकेश कुमार, सुधीर विश्नोई, राजकुमार गुम्बर, विनीत चौहान, वीरेंद्र चौहान, तरुण गहलौत, डॉ. सुदेश चौहान, विनोद प्रजापति, राजकुमार गुम्बर, ब्रजवीर चौधरी, रणवीर चौधरी, डॉ. शिवकिशोर, ब्रह्मानन्द लाहोरी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here