रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : डीएम नैनीताल धीराज सिह गर्ब्याल ने आज अचानक वनभूलपुरा चिकित्सालय पहुंचकर कोविड वैक्सीनेशन कार्य का स्थलीय मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश चिकित्सा टीमों तथा सिटी मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन कराने हेतु जनजागरूकता कराई जाए तथा घर-घर जाकर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
गर्ब्याल ने कहा कि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना प्राथमिकता है। उन्होंने आगामी 5 सितंबर तक कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली डोज़ का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जनपद में 84 वैक्सीनेशन साइटों (सेन्टरों) पर कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन हेतु स्टाफ की कमी होने पर निजी अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ को वैक्सीनेशन के कार्य में लगाया गया है साथ ही अन्य विभागों के स्टाफ को भी वैक्सीनेशन के काम में लगाया गया है ताकि जनपद में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं व वृद्धजनों का निर्धारित समयावधि में कोविड वैक्सीनेशन किया जा सके।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के साथ चिकित्सक एवं चिकित्सा स्टाफ मौजूद थे।