काशीपुर : चाची के साथ बनाये शारीरिक संबंध, निकाल ली खाते से सारी रकम

0
590

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने अपने भतीजे पर मदद के नाम पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने तथा उसके बैंक में जमा सारी धनराशि निकालने के आरोप लगाते हुए सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कुण्डेश्वरी क्षेत्र निवासी एक महिला ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर बताया कि उसके पति की मृत्यु विगत 4-07-2016 को हो गई थी। उसके तीन बच्चे हैं। उसके पति की मौत के बाद उसके जेठ का पुत्र प्रदीप कुमार उसके घर आने जाने लगा और बैंक/बीमा आदि कामों में मेरी मदद कर मेरा विश्वास जीत लिया। मुझे पूरा यकीन गया कि अब प्रदीप कुमार मेरी हर प्रकार से मदद करेगा तथा मेरे बच्चों की जिन्दगी भी बन जायेगी। उसने मुझे विश्वास में लेकर मेरी हर प्रकार से मदद करने का विश्वास दिलाया और साथ शारीरिक संबंध बना लिये। मैं एक सीधी सादी महिला होने के कारण प्रदीप कुमार जो भी कहता उसकी बात पर विश्वास करते हुये करती रही। बैंक आदि में जमा धनराशि को मेरे खाते में जमा कराने हेतु जिन-जिन कागजात व चैकों पर हस्ताक्षर करने को कहता मैं विश्वास के कारण करती। प्रदीप कुमार ने मेरा एटीएम कार्ड भी अपने कब्जे में कर लिया और फिर समय-समय पर मेरी चैक बुक में कराये गये हस्ताक्षरों से व स्वयं भी मेरे हस्ताक्षर कर खाते में जमा धनराशि निकालता रहा तथा एटीएम कार्ड से भी रुपये निकाल कर अपने प्रयोग में लाता रहा और मेरे साथ जालसाजी व धोखा धड़ी कर व मुझे विश्वास में लेकर मेरे बैंक खाते की सारी रकम निकाल कर अपने इस्तेमाल में कर ली।

Advertisement

महिला ने बताया कि आज से लगभग एक माह पहले जब मेरे खाते में रुपये नहीं बचे तब प्रदीप कुमार ने मेरे पास आना बन्द कर दिया। मुझे शक होने पर मैं बैंक गयी और बैंक के अधिकारियों से अपने खाते की जानकारी ली तो पता चला कि उक्त प्रदीप कुमार मेरे बैंक खाते और चैक द्वारा व एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सारे रुपये निकाल लिये। उक्त प्रदीप कुमार ने मेरे साथ शारीरिक संबध बनाये और अब बैंक खाते में रुपये न होने पर मुझे छोड़ दिया। जब मैंने प्रदीप कुमार से इस धोखाधड़ी के बारे में पूछा तो आगबबूला हो गया और कहने लगा कि यदि किसी से शिकायत की कोई कार्यवाही की तो जान से मार देगा। जिससे मैं काफी डर गई।

महिला ने बताया कि इसके बाद वह 31.05.2021 को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कुण्डेश्वरी, कोतवाली काशीपुर में अपनी शिकायत दर्ज करने पहुंची जिस पर पुलिस ने मेरी रिपोर्ट लेकर रख ली और कार्यवाही का आश्वासन दिया और मुझे फोन करके तीन दिन लगातार चौकी बुलाया और दो घंटा बैठाकर मुझे घर भेजते रहे। 5-06-2021 को वे मुझे कोतवाली काशीपुर ले गये जहां महिला पुलिस ने मुझसे पूछताछ की और उसके बाद पुनः मुझे चौकी भेज दिया, लेकिन पुलिस ने न तो प्रदीप कुमार को चौकी बुलाया और न ही उससे कोई मेरे सामने पूछताछ की और न ही मेरी रिपोर्ट दर्ज की।

महिला की शिकायत के बाद सीएम कार्यालय से आये निर्देश पर पुलिस ने उक्त प्रदीप कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here