रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट को मिला ‘सुपर-स्टार अवार्ड’

0
224

काशीपुर (महानाद) : शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट द्वारा समाजोपयोगी एवम उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सुरूचि सक्सेना एवं डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय के कार्यकाल 2020-21 के लिए रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट को ‘सुपर-स्टार क्लब’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। रोटरी इंटरनेशनल ने नेशन बिल्डर्स अवार्ड एवं ई-लर्निंग के लिए सराहनीय कार्य करने के लिए रोटरी कॉर्बेट को रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3110 में प्रथम स्थान से नवाजा है।

उल्लेखनीय है विगत वर्ष क्लब ने 51 शिक्षक-शिक्षिकाओं को नेशन बिल्डर्स अवार्ड से सम्मानित किया था जो कि पूरे डिस्ट्रिक्ट में सबसे अधिक थे, साथ ही कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा के लिए विविध प्रकार से क्लब ने अपनी भूमिका निभाई थी, जिसमें जरूरतमंद विद्यार्थियों को एन्ड्रॉयड मोबाइल उपलब्ध कराना मुख्य रूप से सराहा गया। साथ ही स्टेशनरी, शिक्षोपयोगी सामग्री एवं कोरोना के बचाव हेतु बड़ी संख्या में छात्रों को मास्क व सैनेटाईजर वितरित करना प्रमुख रहा।

क्लब की इस उपलब्धि पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश सिंघल, डीजीई पवन अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, राज मेहरोत्रा, डॉ. नरेश मेहरोत्रा, सुखराज सोनी, वर्तमान क्लब अध्यक्ष बह्ममेश गुप्ता, पंकज भल्ला, दीपक पुरी, सुरेंद्रपाल, अमृत ग्रोवर, अनिल घई, राजीव घई, अंकुर टंडन, बीएस सेठी, कुलजीत सोढी, अरुण भक्कू, अरवीन सोनी, डॉ. दीप मेहरोत्रा, डॉ. देवेन्द्र चन्द्रा, कैलाश सहगल, पवन कपूर, राजीव रस्तौगी, एसके मित्तल, टीएस सोढी, बीएस सोढी, सुभाष शर्मा, उमेश टण्डन, विनीत रावल, राजीव कपूर, राजेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, डॉ. इला मेहरोत्रा, डॉ. सोनल मेहरोत्रा, मिनी अरोरा, डॉ. वाचा सक्सेना ने हार्दिक बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here