पंचकूला (महानाद) : अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार ऑब्जर्वर्स द्वारा रुबीना धरवार को शिक्षा व महिला विंग की राष्ट्रीय सह निदेशिका के पद पर नियुक्त किया गया है। यह जानकारी महिला विंग की अंतरराष्ट्रीय निदेशिका प्रीति धारा ने एक प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि रुबीना धरवार की यह नियुक्ति अंतरराष्ट्रीय चेयरपर्सन राजश्री शर्मा व अंतरराष्ट्रीय निदेशक यतीश शर्मा के निर्देशानुसार की गई है। उनकी नियुक्ति पर प्रीति धारा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उन्हें रुबीना धरवार पर पूर्ण विश्वास है कि वे मानव अधिकारों के लिये आवाम को जागरूक करने व मानवता के हित के लिये दिल लगा कर कार्य करेगी ।
अपनी नियुक्ति पर रुबीना धरवार ने चेयरपर्सन राजश्री शर्मा, वर्ल्ड निदेशक यतीश शर्मा, वर्ल्ड निदशिका महिला विंग प्रीति धारा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें इस पद पर तैनात किया है वे उनके इस विश्वास को टूटने नहीं देगी और पूरी लगन से ऑब्जर्वर्स के कार्यों को मन लगा कर लोगों तक पहुँचा उन्हें जागरूक करेंगी।
उनकी नियुक्ति पर अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार ऑब्जर्वर्स की वर्ल्ड ब्रेंड एम्बेस्डर रितु वर्मा, राष्ट्रीय निदेशिका राधिका ग्रोवर, राष्ट्रीय महासचिव आरती राजपूत, राजस्थान के प्रधान डॉ. राजेश वर्मा, कोर्डिनेटर चंडीगढ़ आरती शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सोंधी ने रुबीना धरवार को मुबारकबाद दी।