नैनीताल (महानाद) : विगत 8 नवंबर को गायब हुए युवक का शव आज ठंडी सड़क पर, मंदिर से थोड़ी दूरी पर नैनी झील से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को झील से निकलवाकर पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि विगत 8 नवंबर को ठंडी सड़क पर झील के किनारे बैंच पर एक बैग व सामान रखा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उक्त बैग व सामान कुलदीप आगरी निवासी मनोरा का है। काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस ने उसके झील में गिरने की आशंका से एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर ने झील में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। लेकिन आज सुबह नैनी झील में ठंडी सड़क के पास झील में एक युवक की लाश तैरती दिखाई दी। पुलिस ने लाश को झील से निकाला तो उसकी पहचान कुलदीप आगरी के रूप में हुई। पुलिस ने लाश का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मृतक कुलदीप के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलदीप फुटबॉल का खिलाड़ी था। 10 साल पहले उसके सिर में चोट लग गई थी जिसके बाद उसे उसे दौरे पड़ते थे। उसका इलाज हल्द्वानी के एक अस्पताल से चल रहा था। वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था।