क्लीन एंड ग्रीन संस्था ने जरूरतमंदों तक पहुंचाए भोजन के पैकेट

0
236

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पर्यावरण एवं समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय संस्था क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर द्वारा आज एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तय किया गया कि आगामी 16 दिसंबर के बाद संस्था एक वृहद कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें मूकबधिर एवं दिव्यांग लोगों को संस्था की और से सहायता प्रदान की जायेगी।

क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर के प्रदेश अध्यक्ष विक्की सौदा ने कहा कि इस दौरान समाज के चौथे स्तंभ पत्रकारों को भी सम्मानित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि संस्था इससे पहले स्टेशन रोड पर पौधा रोपण कर चुकी है। इसके अलावा जल्द ही खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए मैराथन सहित खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि संस्था गरीब एवं पिछड़ा वर्ग के लिए लगातार कार्यरत है। बैठक के उपरांत संस्था के पदाधिकारियों ने नगर क्षेत्र में घूमकर जरूरतमंदों व गरीबों को भोजन के पैकेट वितरित किये।

विक्की सौदा ने बताया कि टांडा उज्जैन, रेलवे क्रॉसिंग, चन्द्रावती तिवारी कॉलेज के सामने, मुरादाबाद रोड आदि स्थानों पर भोजन के एक हजार पैकेट संस्था सदस्यों ने पहुंचायें गये हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र मिश्रा रहे। बैठक का आयोजन अरुण चौहान के प्रतिष्ठान पर किया गया।

बैठक में संस्था के संरक्षक अश्वनी छाबड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सपरा, महिला प्रदेश संरक्षण अलका पाल, उमेश जोशी एडवोकेट, गुरविंदर सिंह चण्डोक, अवनीश चौहान, ओमप्रकाश विश्नोई, मिंटू भटनागर, दिनेश वर्मा, निर्मल ठाकुर, राहुल कश्यप, आशु श्रीवास्तव, अमित खन्ना आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here