बाबरी ध्वंस – विजय दिवस कल

0
202

काशीपुर (महानाद) : ४-१२ २0२१ शनिवार को सायं ६ बजे केके अग्रवाल एड. के निवास स्थान पर श्रीराम मन्दिर निर्माण संघर्ष समिति काशीपुर की अनौपचारिक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री अयोध्या धाम में अबसे ठीक २६ वर्ष पूर्व किये गये बाबरी ध्वंस की स्मृति में, कल दि. ६.१२.२०२१ सोमवार को विजय दिवस के रूप में धूम धाम से मनाया जावे और उन वीर हुतात्माओं की स्मृति में जिन्होंने ६ दिसम्बर १९९२ को बाबरी ढांचा विध्वंस करने में अपने प्राणों की आहुति दी, उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये जावें और उनकी स्मृति में एक दीपक उन रामभक्त हुतात्माओं के नाम जलाया जाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजली अर्पित की जावे।

इस कार्य हेतु महाराजा अग्रसेन पार्क में सायं ७ बजे का समय निश्चित किया गया और सभी रामभक्तों से आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर वीर हुतात्माओं की स्मृति में एक दीप जलाकर उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित करने की कृपा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here