बड़ी खबर : काशीपुर क्षेत्र के 8 ग्राम प्रधानों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

0
252

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भाजपा और कांग्रेस छोड़कर आज काशीपुर क्षेत्र के आठ ग्राम प्रधानों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली ने सभी ग्राम प्रधानों का स्वागत कर उन्हें आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई ।

बता दें कि आज आम आदर्मी पार्टी के रामनगर रोड स्थित कार्यालय में भाजपा व कांग्रेस छोड़कर ग्राम पैगा के भाजपा के ग्राम प्रधान अरविंद कुमार, ग्राम बघेलेवाला गिरधई के ग्राम प्रधान नौबहार सिंह, ग्राम गिन्नी खेड़ा की प्रधान सुनीता देवी तथा कांग्रेस छोड़कर आए ग्राम शिवलालपुर अमर झंडा के प्रधान अंकुर कुमार, ग्राम इस्लाम नगर के प्रधान नाजिर हुसैन, गुलड़िया के ग्राम प्रधान रियासत हुसैन तथा बांस खेड़ा कला व खुर्द /बांस खेड़ी के प्रधान शकील अहमद एवं गढ़ी इंद्रजीत के ग्राम प्रधान अजय पाल ने भाजपा छोड़कर आम आदर्मी पार्टी जॉइन कर ली।

वहीं इस मौके पर आप प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि भाजपा विधायक अपने चार बार के कार्यकाल में प्रदेश में दो बार भाजपा की सरकार आने के बावजूद काशीपुर क्षेत्र का कोई विकास नहीं करा पाए और विकास के नाम पर झूठी दिलासा देते रहे। वहीं काशीपुर की इस दुर्दशा के लिए कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार है। क्योंकि प्रदेश में दो बार उसकी भी सरकार रही है। केसी सिंह बाबा दो बार विधायक रहने के साथ-साथ नैनीताल उधम सिंह नगर क्षेत्र के सांसद भी रहे। बावजूद इसके उन्होंने भी विकास के नाम पर कुछ नहीं किया।

वहीं, आप में शामिल हुए ग्राम प्रधानों ने अपना दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि कायदे में तो विधायक चीमा और पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा को जनता से वोट मांगने का भी कोई नैतिक अधिकार नहीं है। कांग्रेस ने जहां एक ओर काशीपुर की जनता पर राजशाही थोपी है तो वहीं भाजपा ने वंशवाद थोपते हुए विधायक पुत्र को चुनाव मैदान में उतारा है। दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार जनता को नहीं जानते और न जनता ही उन्हें जानती और पहचानती है। फिर भला ऐसे उम्मीदवारों को चुनने का क्या लाभ? जो न अपने क्षेत्र की जानकारी रखते हैं और न जनता को ही पहचानते हैं। भला जिन्हेे शहर के गली मौहल्लों और अपने क्षेत्र के ग्रामों तक की जानकारी नहीं उन्हें वहां की जनसमस्याओं का क्या पता होगा? क्षेत्र की जनता को चाहिए कि इन दोनों ही उम्मीदवारों को नकार कर अपनी जागरूकता का परिचय देे और दिल्ली विकास मॉडल के तहत उत्तराखंड को भी देश का विकास मॉडल बनाने का सपना लेकर देवभूमि में आई आम आदमी पार्टी को काम की राजनीति के चलते एक मौका दें।

इस अवसर पर आप प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि परिवर्तन की इस लड़ाई में जनता और उसके द्वारा चुने हुए ग्राम प्रधानों का उन्हें जो स्नेह और सहयोग मिला है उसके प्रति वे न सिर्फ कृतज्ञ हैं बल्कि उन्हें विश्वास है कि काशीपुर के नव निर्माण की इस लड़ाई में उन्हें बहुत ताकत मिलेगी और यही ताकत काशीपुर क्षेत्र में इस बार भाजपा के विधायक हरभजन सिंह चीमा के चुनावी ताबूत की अंतिम कील साबित होगी। उन्होंने जनता से एक बार फिर अनुरोध किया कि विकास के नाम पर उन्हें बस एक बार मौका दें। मैं जनता के भरोसे को नहीं तोडूंगा।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, अभिताभ सक्सेना, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, सहित आम आदमी पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here