मेरठ (महानाद) : डिप्टी सीएमओ डॉ. जावेद हुसैन तथा डॉ. सुधीर कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बसपा के वरिष्ठ नेता तथा मायावती सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yakub Kuraishi) हापुड़ रोड (Hapur Road) पर बने माई सिटी हॉस्पिटल (My City Hospital Meerut) को सील कर दिया। हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा था।
वहीं, मेरठ के सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019 से अस्पताल के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नहीं कराया गया था। उन्हें 3 नोटिस भेजे गये थे लेकिन उन्होंने तीनों नोटिस का जवाब भी नहीं दिया था इसलिए आज ये कार्रवाई की गई।
वहीं, आपको बता दें कि हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी बाबा का बुलडोजर चल सकता है। मेरठ विकास प्राधिकरण (MDA) के उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी ने बताया कि मीट फैक्टरी का भू-उपयोग बदलने का आवेदन पहले ही शासन ने निरस्त कर दिया था। फैक्ट्री की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
विदित हो कि यह फैक्ट्री 13 हेक्टेयर में बनी है। इसमें 10 हेक्टेयर भूमि सार्वजनिक सुविधाओं वाली सरकारी भूमि, एक हेक्टेयर में ग्रीन बेल्ट और 0.234 हेक्टेयर भूमि रोड वाइडनिंग की है। सिर्फ 0.130 हेक्टेयर भूमि ही औद्योगिक प्रयोग के लिए है। मेरठ विकास प्राधिकरण ने हाल में ही फैक्ट्री को बिना परमिशन मीट पैकेजिंग करने पर सील कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस पर राय लेने के बाद जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा।