उत्पीड़न : दुष्कर्म कर करवाया गर्भपात, निकाह कर दो माह में दे दिया व्हाट्सएप पर 3 तलाक

0
727

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने ठाकुरद्वारा निवासी एक युवक पर उसके साथ दुष्कर्म कर उसका जबरन गर्भपात कराने व उससे निकाह करने के दो माह बाद दहेज की मांग पूरी न करने पर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर उसे तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने कुंडा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी पहचान ठाकुरद्वारा के युवक से हुई थी। 18 जुलाई 2015 को युवक ने उसे ईद पर मिलने के बैलजुड़ी मोड़ पर बुलाया। जहाँ से वह उसे एक होटल लेकर गया व ईद की दावत के नाम पर धोखे से कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे वह बेहोशी की हालत में हो गई और युवक ने इसका फायदा उठाकर उसके साथ होटल के कमरे में जबरन दुष्कर्म किया। होश मे आने पर जब युवती ने एतराज किया तो बदनामी का डर दिखाकर और निकाह करने का झांसा देकर उसे चुप रहने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद उक्त युवक आये दिन उसके साथ इसी प्रकार जबरन सम्बंध बनाता रहा, जिससे वह गर्भवती हो गई तो युवक ने उसे फिर बदनामी का डर दिखाकर उसका गर्भपात कर दिया।

युवती ने बताया कि विगत 10 नवम्बर 2021 को उक्त आरोपी युवक ने उसे एक रेस्टोरेंट में बुलाकर शादी करने से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। फिर 2 दिन बाद 12 नवम्बर को उक्त युवक कुछ लोगों को साथ लेकर आया और कहा कि वह उससे निकाह करने के लिए तैयार है। निकाह के बाद वह रुखसती बाद में कराने की बात कहकर चला गया। काफी दिन बाद परिवार के लोगों ने उससे बात की तो वह कहने लगा कि दुष्कर्म के केस से बचने के लिए उसने निकाह किया है। आरोपी की मां और बहनों ने दहेज में 20 लाख रुपये और गाड़ी की मांग की। उसके बाद युवक ने फेसबुक पर अभद्रता करते हुए तलाक का मैसेज लिख दिया और फिर व्हाटसएप पर वीडियो कॉल कर उसे तीन तलाक दे दिया।

पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर कुंडा थाना पुलिस ने युवक सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।