आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ‘यथा नाम-यथा गुण’ जैसी लोकोक्ति को चरितार्थ करते हुए अपने प्रमुख उद्देश्यों के साथ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के तत्वावधान में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन रामनगर रोड स्थित अनन्या होटल में आयोजित किया गया, जिसमें बदलते सामाजिक परिवेश में भी भारतीय संस्कृति की छटा एक अलग छाप छोड़ती नजर आई।
श्रावण मास में मनाए जाने वाले हरियाली तीज के बारे में वक्ताओं ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए हर त्यौहार को उल्लासपूर्वक मनाने का आहवान करते हुए प्रकृति को सदैव हराभरा बनाए रखने के लिए समय-समय पर पौधरोपण करते रहने का आग्रह उपस्थित क्लब मेम्बर्स व अतिथिगण से किया गया। इस दौरान क्विज कम्पटीशन, कपल गेम्स, डांस कम्पटीशन व मेंहदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें महिला-पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। महिलाओं द्वारा महिलाओं के उत्थान का संकल्प लिया गया।
बता दें कि लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाने के साथ ही निर्धन वर्ग की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहता है। वर्तमान में जब हर हाथ में मोबाइल व लैपटॉप है, ऐसे में भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने के उद्देश्य से हरियाली तीज महोत्सव आयोजित कर लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर ने एक अनूठी मिसाल पेश की है।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अनुराग सोलंकी, सचिव गौतम मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, डा. भरत भूषण, अभिषेक गोयल, राजीव अग्रवाल संजय अग्रवाल, अनुराग सिंह, डा. मयंक अग्रवाल, अभिषेक गोयल, मयंक गुप्ता, अमन बाली, प्रमोद तोमर, संतोष मेहरोत्रा, अतुल अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, प्रीति सोलंकी, मोनिका मेहरोत्रा, दीपाली अग्रवाल, प्राची गोयल, सुरभि अग्रवाल, जसप्रीत सेठी, जुगनू, मोनिका रस्तौगी, नूपुर अग्रवाल, सुरुचि पैगिया, डॉ. आरती आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।