हर्षोल्लास के साथ मनाया:आजादी का अमृत महोत्सव’

0
540

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : राजपुरम कालोनी, मानपुर रोड पर स्थित श्री प्रकटेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पूरे जोशो खरोश व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 9.30 बजे कालोनी में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जो मंदिर से प्रारम्भ होकर कालोनी की परिक्रमा कर पुनः मंदिर प्रागण में पहंुचकर सम्पन्न हुई। इसके उपरान्त निर्धारित समय प्रातः 10.00 बजे सेवानिवृत्त आर्मी कैप्टन राजेन्द्र सिंह रावत द्धारा झण्डा रोहण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार अग्रवाल एडवोकेट उत्तरखण्ड शासन के शासकीय अधिवक्ता द्धारा किया गया।

इस मौके पर अपने संबोधन में अतुल पंत द्धारा पर्यावरण व जल संरक्षण पर जोर दिया गया।

अंत में विपिन कुमार अग्रवाल द्धारा –
’’ क्या समझोगे तुम इस युग में, कि प्राण गवांने का डर क्या था,
क्या समझोगे तुम इस दौर में, अंग्रेेजो की प्रताड़ना का स्तर क्या था,
क्या देखा है तुमने रातों रात, पूरे गांव का जल जाना,
क्या देखा है तुमने वह मंजर, मासूम बच्चों का भूख से मर जाना।
कहने को तो धरती अपनी थी, पर भोजन का एक न निवाला था,
धूप तो उगती थी हर दिन, पर हर घर अन्धियारा था-2
बैसाखी का पर्व मनाने, घर घर से दीपक निकले थे,
लौट न पाये अपने घर को, जो देश बचाने निकले थे, जो देश बचाने निकले थे।’’
की पंक्तियों द्धारा सभा की कार्यवाही के समाप्ति की घोषणा की गयी।

कार्यक्रम में मोहन चन्द पाण्डे, मनोज पंत, जगदीश चन्द्र जोशी महीपाल सिंह गोसाई, राजू भट्ट, कमल पाण्डे, जितेन्द्र बिष्ट, मोनू रावत, रवि रावत, कमल पाण्डे, मुकुल पाण्डे सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति व बच्चे सम्मलित थे।