प्रेमिका की मां देखने लगी बेटी के लिए रिश्ते, प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट

0
675
प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट

कुशीनगर (महानाद) : सेना के एक अधिकारी ने अपनी प्रेमिका की मां की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। रविवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सेना के अधिकारी को सिधुआ रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि सदर कोतवाली पडरौना के जगदीशपुरम कॉलोनी की रहने वाली मृतका संगीता देवी की बेटी प्रगति सिंह की दोस्ती हरियाणा के पलवल में रहने वाले आर्मी में जेसीओ कुलदीप सिंह से थी। कुलदीप इस समय गोरखपुर में भी तैनात था।

मृतका संगीता के पति भी आर्मी से रिटायर थे और अक्सर वह बीमार रहते हैं। इसलिए इलाज के लिए आर्मी अस्पताल जाते रहते थे। जहां पर उनकी बेटी प्रगति की कुलदीप से मुलाकात हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। धीरे-धीरे दोनों में प्यार बढ़ गया। वहीं जब प्रगति की मां संगीता को दोनों के प्यार के बारे में पता चला तो वह कुलदीप के घर आने पर ऐतराज जताने लगीं और अपनी बेटी के लिए रिश्ता तलाशने लग गई। जब कुलदीप को इस बारे में पता लगा तो उसने संगीता देवी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।

एसपी ने बताया कि वर्ष 2021 में कुलदीप व प्रगति के खिलाफ दिल्ली में सीबीआई ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। कुलदीप पर सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवाओं से रुपये लेने का आरोप है। जांच पड़ताल में उसके द्वारा प्रगति के खाते में 8 लाख से ज्यादा की रकम ट्रांसफर किए जाने की बात सामने आई थी। जिसके बाद सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार भी किया था।

वहीं जब संगीता देवी अपनी बेटी के लिए रिश्ते तलाशने लगी तो कुलदीप को लगा कि यदि प्रगति की शादी कहीं और हो गई तो वह उनके खिलाफ चल रहे धोखाधड़ी के केस में सरकारी गवाह बन सकती है। जिस पर कुलदीप ने प्रगति की मां संगीता देवी की हत्या का प्लान बनाया और चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।