उत्तराखंड के इस विभाग में हुए तबादले…

0
111

Uttarakhand News: उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है। वन विभाग से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि विभाग मे कई आईएफएस अधिकारी के ट्रांसफर किए गए हैं। जिसके आदेश जारी किए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड सरकार में उप सचिव सत्य प्रकाश सिंह द्वारा स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि शासन द्वारा प्रकाश चंद्र आर्य, नीरज कुमार, कहकशा नसीम, कुंदन कुमार और बीडी सिंह आई एफ एस अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो नीरज कुमार , उप वन संरक्षक को अग्रिम आदेशों तक उप वन संरक्षक / उप निदेशक , कार्बेट टाइगर रिजर्व , रामनगर का अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किया जाता है । उक्त अतिरिक्त प्रभार हेतु नीरज कुमार , उप वन संरक्षक को किसी भी प्रकार के अतिरिक्त वेतन / भत्ते आदि अनुमन्य नहीं होंगे । नीरज कुमार , उप वन संरक्षक तत्काल अपने नवीन पद पर कार्यभार ग्रहण करते हुए अनुपालन आख्या शासन को उपलब्ध करायेंगे ।